Full width home advertisement

Travel the world

Climb the mountains

Post Page Advertisement [Top]


Image: google

स्किमर ऐसा डिवाइस है जो आपके कार्ड के स्वाईप होते ही कार्ड की पूरी जानकारी रिकॉर्ड कर लेता है।
एटीएम में कार्ड डालने की जगह पर स्किमर और पास में हिडन कैमरे लगे होते हैं।


Image: google

स्किमर से प्राप्‍त जानकारी के आधार पर फ्रॉड करने वाले जाली डेबिट या क्रेडिट कार्ड तैयार करते हैं।
डुप्‍लीकेट या क्‍लोन्‍ड डेबिट और क्रेडिट कार्ड तो कई बार हूबहू ओरिजनल जैसे नजर आते हैं।
धोखाधड़ी करने वालों को हिडन कैमरे से आपके पिन देख लेते हैं |


Image: google



Image: google



Image: google



फ्रॉड से बचने के तरीके:

अगर एटीएम में कार्ड डालने का स्‍लॉट ज्‍यादा मोटा है तो संभल जाएं यहां स्किमर लगा हो सकता है।
कार्ड स्‍लॉट अगर लूज है या कार्ड घुसाने में दिक्‍कत आ रही है तब भी सतर्क हो जाएं।
Image: google



पिन डालने वाला पैड अगर ज्‍यादा उभरा हुआ हो तो भी गौर करने की जरूरत है।


Image: google



हमेशा कार्ड स्‍वाइप करने वाली मशीन में पिन छुपा कर डालें। कार्ड अपने सामने ओरिजनल मशीन में ही स्‍वाइप कराएं।


Image: google



विश्‍वास कर कार्ड किसी के सुपुर्द करने का खामियाजा भुगताना पड़ सकता है। वह कार्ड को स्किमर में भी स्‍वाइप कर सकता है।


Image: google



बैंक की SMS सर्विस का इस्‍तेमाल करें ताकि कोई ट्रांजेक्‍शन होने पर आपको तत्‍काल सूचना मिल सके। बेहतर रहेगा कि आप कुछ समयांतराल पर अपने कार्ड का पिन बदलते रहें।



और खबरों के लिए लाइक, शेयर और Follow जरूर करे

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]

| Designed by Suraj Maurya